नवरात्र के पहले दिन की ऐसे करें शुरुआत, पूरा साल रहेगा खुशहाल


By Lakshita Negi29, Mar 2025 06:00 PMnaidunia.com

नवरात्रि का पहला दिन एनर्जी और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर होता है। नवरात्र के पहले दिन की शुभ शुरुआत के लिए और साल खुशहाल और समृद्धि से भरा करने के लिए नवरात्रि में कुछ काम करने चाहिए। सही तरीके से पूजा-पाठ और व्रत के साथ इन चीजों का नवरात्रों में ध्यान रखने से साल शुभ और खुशहाल जाता है।

घर की शुद्धि करें

नवरात्रि की शुरुआत में घर की सफाई और गंगाजल से छिड़काव करें। इससे नेगेटिविटी दूर करने में मदद होती है।

माता शैलपुत्री की पूजा

नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूरे मन और श्रद्धा से पूजा करें। साथ ही मां को दूध और सफेद फूल अर्पित करें, इससे उनका आशीर्वाद मिलेगा।

कलश स्थापना करें

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना कर अखंड ज्योति जलाएं और पूरे नवरात्रों में मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए संकल्प लें।

सात्विक आहार लें

नवरात्रि में सात्विक और हल्का खाना खाएं। इससे शरीर और मन दोनों शुद्ध रहते हैं और पॉजिटिविटी बनी रहती है।

अच्छे संकल्प लें

नवरात्रि का टाइम लाइफ में नई एनर्जी भरने और पुराने दोषों को छोड़ने का होता है, इसलिए इसकी शुरुआत अच्छे संकल्प लेकर करें।

जरूरतमंदों की मदद करें

नवरात्रि की शुरुआत के शुभ अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना पुण्य का काम होता है। इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है।

नवरात्रि के पहले दिन की शुरुआत अच्छे से पूजा करके और पॉजिटिव थॉट्स के साथ करें। इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

तुलसी का पौधा घर में मर जाए तो क्या होता है?