बिना मशीन के बालों को सीधा कैसे करें?


By Ritesh Mishra15, May 2025 05:21 PMnaidunia.com

आज के समय में किसी भी तरह के बालों को घुंघराला या स्ट्रेट आसानी से किया जा सकता है। ऐसी कई मशीनें और ट्रीटमेंट हैं, जो बालों सीधा कर सकते हैं। लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट भी हो सकते है।

बालों को सीधा कैसे करें?

अगर आप भी बालों को घर पर ही सीधा करना चाहते हैं, तो चलिए जानते है घर पर इन्हें नेचुरल होम रेमडी की मदद से कैसे सीधा करें।

एलोवेरा जेल लगाएं

बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए उसमें एलोवेरा जेल लगाएं। इसके लिए इसे नहाने के बाद बालों में लगाएं। ऐसा करने से बाल स्ट्रेट होते हैं।

नारियल दूध और नींबू का पैक लगाएं

बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए 2 टेबल स्पून नारियल दूध में 1 टेबलस्पून नींबू का रस मिलाएं। इसे फ्रिज में 1 घंटा रखें। फिर इसे सिर पर लगाकर 30 मिनट के लिए गर्म तौलिए से लपेटें, इसके बाद इसे माइल्ड शैंपू से धो लें।

केले और शहद का हेयर मास्क

बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए 1 पका केला में 2 टेबलस्पून शहद मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह से मैश करें और बालों में तकरीबन 40 मिनट तक लगाएं फिर धो लें।

बादाम तेल से हॉट टॉवल थेरेपी

बालों में बादाम के तेल से हॉट टॉवल थेरेपी स्कैल्प मसाज कर 20 मिनट तक के लिए गर्म तौलिए को लपेटें। इसके बाद इसे पानी से धो लें। इससे बाल मुलायम, स्ट्रेट और हेल्दी रहते हैं।

स्लीक ब्रशिंग टेक्निक

बाल धोने के बाद जब हल्के गीले हों, तब बार-बार कंघी करें हर 5-10 मिनट पर बालों को सीधा करके सूखने दें। इससे नेचुरल स्ट्रेटनिंग इफेक्ट मिलता है।

बिना मशीन के बालों को सीधा ऐसे सीधा करें। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

चांदी के काले आभूषणों को साफ कैसे करें?