आज के समय में किसी भी तरह के बालों को घुंघराला या स्ट्रेट आसानी से किया जा सकता है। ऐसी कई मशीनें और ट्रीटमेंट हैं, जो बालों सीधा कर सकते हैं। लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट भी हो सकते है।
अगर आप भी बालों को घर पर ही सीधा करना चाहते हैं, तो चलिए जानते है घर पर इन्हें नेचुरल होम रेमडी की मदद से कैसे सीधा करें।
बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए उसमें एलोवेरा जेल लगाएं। इसके लिए इसे नहाने के बाद बालों में लगाएं। ऐसा करने से बाल स्ट्रेट होते हैं।
बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए 2 टेबल स्पून नारियल दूध में 1 टेबलस्पून नींबू का रस मिलाएं। इसे फ्रिज में 1 घंटा रखें। फिर इसे सिर पर लगाकर 30 मिनट के लिए गर्म तौलिए से लपेटें, इसके बाद इसे माइल्ड शैंपू से धो लें।
बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए 1 पका केला में 2 टेबलस्पून शहद मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह से मैश करें और बालों में तकरीबन 40 मिनट तक लगाएं फिर धो लें।
बालों में बादाम के तेल से हॉट टॉवल थेरेपी स्कैल्प मसाज कर 20 मिनट तक के लिए गर्म तौलिए को लपेटें। इसके बाद इसे पानी से धो लें। इससे बाल मुलायम, स्ट्रेट और हेल्दी रहते हैं।
बाल धोने के बाद जब हल्के गीले हों, तब बार-बार कंघी करें हर 5-10 मिनट पर बालों को सीधा करके सूखने दें। इससे नेचुरल स्ट्रेटनिंग इफेक्ट मिलता है।
बिना मशीन के बालों को सीधा ऐसे सीधा करें। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com