रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें। इसके लिए स्किन केयर रूटीन को भी सही तरीके से फॉलो करना होगा।
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेस पैक लगाएं। आप चाहे तो सोने से ठीक पहले भी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चेहरे की रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए स्क्रबिंग करें। इससे त्वचा पर नेचुरल निखार आता है और स्किन हाइड्रेट नजर आती है।
चेहरे पर केवल नेचुरल उत्पादों का इस्तेमाल ही करें। दरअसल, केमिकल युक्त प्रोडक्ट से स्किन को भारी नुकसान होता है।
रूखापन दूर करने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि स्किन को हाइड्रेट रखें। ऐसा नहीं करेंगे तो त्वचा पर ग्लो नहीं आएगा।
डाइट का असर भी चेहरे पर पड़ता है। हेल्दी आहार लेने से त्वचा को नेचुरल तौर पर चमकदार बनाया जा सकता है।
स्ट्रेस लेवल कंट्रोल करने से भी चेहरे को चमकदार बनाया जा सकता है। दरअसल, तनाव के कारण चेहरे का निखार कम हो जाता है।
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे सूरज की किरणों से त्वचा को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।
यहां हमने जाना कि त्वचा को मुलायम बनाने के लिए किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ