त्वचा पर गुलाबी निखार, चुकंदर को ऐसे करें इस्तेमाल


By Ram Janam Chauhan04, Dec 2024 04:56 PMnaidunia.com

सर्दियों में अक्सर लोगों की स्किन ड्राई और बेजान होने लगती है। ऐसे में चुकंदर को इस तरह इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधी परेशानियों से राहत मिल सकती है।

पोषक तत्वों से भरपूर

चुकंदर आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो चेहरे पर दाग-धब्बों और पिंपल्स को कम करने में मदद कर सकता है।।

चुकंदर और गुलाब जल लगाएं

चुकंदर के रस और गुलाब जल को मिलाकर टोनर तैयार करें, फिर इसे रोजाना चेहरे पर स्प्रे करें। यह टोनर स्किन को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाने में सहायक है।

चुकंदर का फेस पैक लगाएं

चुकंदर के रस को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाएं, फिर 15-20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें, इससे स्किन ग्लोइंग करने में मदद मिलती है।

होंठों पर ऐसे लगाएं

चुकंदर और नारियल तेल को मिलाकर होंठों पर लगाएं। यह आपके होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाने में मददगार हो सकता है।

चुकंदर का स्क्रब लगाएं

चुंकदर, चीनी और नारियल तेल को मिक्स कर स्क्रब तैयार करें, फिर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। यह स्क्रब स्किन मुलायम बनाने में मदद करता है।

डार्क सर्कल्स से राहत

रोजाना रात में सोते समय चुकंदर के रस को रुई में भिगोकर आंखो के पास लगाएं, इससे डार्क सर्कल्स की समस्या से राहत मिलती है।

इस तरह चुकंदर को इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

100 साल तक जीने के लिए क्या करें? अपनाएं ये आदतें