ब्यूटीफुल स्किन के लिए ऐसे करें धनिया का इस्तेमाल


By Sahil21, Aug 2023 11:02 AMnaidunia.com

खूबसूरती

खूबसूरती के पैमाने पर खरा उतरने के लिए चेहरे पर चमक जरूरी है। स्किन को ब्यूटीफुल बनाने के लिए आप धनिया का इस्तेमाल कर सकती हैं।

धनिया

सब्जी बनाने से लेकर परांठे के लिए धनिया का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, किचन में मौजूद धनिया आपको चेहरे की चमक को बढ़ाने में भी मददगार है।

स्किन केयर रूटीन

आज बात कर रहे हैं कि धनिया को स्किन केयर रूटीन में कैसे शामिल करना है। साथ ही, इससे स्किन को क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

धनिए का तेल

स्किन के हाइड्रेशन का ध्यान रखने से चेहरे को चमकदार बनाने में मदद मिलेगी। इसके लिए धनिए के तेल का इस्तेमाल करें।

धनिया से लें स्टीम

धनिए से स्टीम लेने से स्किन की केयर की जा सकती है। इसके लिए एक बर्तन में धनिया की पत्तियों को उबाल लें और अब अपना चेहरा इस पर रखें।

धनिया के पानी का स्क्रब

धनिया के पानी में कॉफी पाउडर और विटामिन ई मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 2 मिनट तक स्क्रब करें और पानी से मुंह धो लें।

नींबू रस और धनिया की पत्ती

धनिया की पत्तियों और नींबू रस को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसके बाद चेहरे और गर्दन पर इस पेस्ट को लगा लें। इसकी मदद से स्किन सॉफ्ट बन जाएगी।

एलोवेरा जेल-धनिया पत्ती

धनिया की कुछ पत्तियों को धोकर साफ करें और इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साबूदाना खाने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान