बाल होंगे लंबे, बस ऐसे लगाएं अलसी के बीज


By Sahil15, Feb 2024 08:00 AMnaidunia.com

अलसी के बीज

चमकदार और मजबूत बाल पाने की इच्छा को पूरा करने के लिए अलसी के बीजों का इस्तेमाल करें। इसके नियमित इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ बढ़ जाएगी।

बालों पर लगाएं अलसी के बीज

अलसी के बीज बालों पर लगाने के कई तरीके होते हैं। यदि आप जल्दी बालों को लंबा बनाना चाहते हैं तो अलसी के बीज से हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं।

अलसी के बीज का हेयर मास्क

इसका हेयर मास्क तैयार करने के लिए दो चम्मच दही, एक चम्मच अलसी पाउडर और आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को बालों पर लगाने का काफी फायदा मिलेगा।

केला और अलसी का हेयर मास्क

बालों को लंबा करने के लिए केला और अलसी का हेयर मास्क तैयार करें। इसके लिए अलसी का पाउडर लें और इसमें बारीक पीसा हुआ केले का मिश्रण मिलाकर स्कैल्प पर अप्लाई करें।

अलसी का तेल लगाएं

यदि आप अलसी के बीजों का आसानी से बगैर मेहनत किए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अलसी के तेल को लगाएं। इसे लगाने से बालों की जड़े मजबूत बनती है।

अलसी के जेल का इस्तेमाल करें

बालों को मजबूत बनाने के लिए आप अलसी के जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। स्कैल्प पर जेल अप्लाई करने के बाद सिर को अच्छे से साफ जरूर कर लें।

अलसी में मिलाएं ये चीजें

एक फायदेमंद हेयर मास्क तैयार करने के लिए अलसी के बीजों में दो चम्मच जैतून का तेल और आधा चम्मच नींबू रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे बालों पर लगाएं।

बाल होंगे लंबे

अलसी के बीज आपके बालों को लंबा बनाने में भी काफी हद तक मददगार साबित होते हैं। बस इसका नियमित इस्तेमाल आपको करना होगा।

हेयर ग्रोथ से जुड़ी ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

प्यार है या कुछ पल की चाहत, कैसे पहचानें?