भिंडी में मौजूद तत्व बालों के लिए वरदान साबित होते है। आइए जानते हैं कि भिंडी का इस्तेमाल बालों में कैसे करना चाहिए?
अगर आप बालों को काले और घने बनाना चाहती हैं, तो भिंडी का इस्तेमाल बालों में करना चाहिए। बालों के लिए भिंडी का जेल घर पर बनाएं।
बालों को काला और घना बनाने के लिए भिंडी का जेल लगाना चाहिए। इस जेल पर आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं।
जेल के लिए 10 कच्ची भिंडी को पीस लें या काट लें। अब 3 गिलास पानी में भिंडी डालकर उसे उबालें फिर ठंडा करके पानी और भिंडी को अलग करें। अब भिंडी का जेल बनाकर तैयार है।
भिंडी का जेल लगाने से पहले बालों को दो हिस्से में बांट लें। जेल को बालों की जड़ों से लेकर निचले हिस्से तक लगाएं और 5-10 मिनट तक मसाज करें। जेल को बालों में 10 मिनट तक लगा रहने दें।
जब समय पूरा हो जाए और भिंडी का जेल बालों में अच्छी तरह से सूख जाएं, तो फिर साफ पानी से बालों को धोएं। इसे बालों में हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
बालों में भिंडी का जेल लगाने के बाल काले और घने बनते है। साथ ही, बालों के गिरने और बीच में से टूटने की समस्या दूर होती है।