बची हुई चाय पत्ती को देते हैं फेंक? जानें इस्तेमाल का तरीका


By Sahil18, Jul 2024 02:57 PMnaidunia.com

चाय पत्ती न फेंके

किचन में चाय बनाने के बाद आमतौर पर सभी बची हुई चाय पत्ती को फेंक देते हैं। लेकिन आप इसका इस्तेमाल घर में कई तरीकों से कर सकते हैं।

बालों पर लगाएं

चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती का इस्तेमाल हेयर डाई के तौर पर भी किया जा सकता है। इसे स्कैल्प पर लगाने से बाल नेचुरल तौर पर काले हो जाएंगे।

खाद की तरह इस्तेमाल करें

बची हुई चाय पत्ती का खाद के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बर्तन में बची हुई पत्ती को पौधों में डाल दें। इससे पेड़-पौधों को हरा-भरा बनाने में मदद मिलेगी।

दांतों के दर्द में फायदेमंद

दांतों के दर्द से राहत पाने के लिए आप चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दर्द होने पर चाय पत्ती को पानी में उबालकर कुल्ला करें।

किचन के डिब्बों की सफाई करें

रसोई में रखें डब्बे ज्यादातर समय चिपचिपे रहते हैं। खैर, चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती का इस्तेमाल करके आप डिब्बों को अच्छे से साफ कर सकते हैं।

फ्रिज में इस्तेमाल करें

अगर आप फ्रिज से आने वाली गंदी बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं तो चाय पत्ती का इस्तेमाल करें। बची हुई पत्ती का इस्तेमाल करने से फ्रिज को साफ किया जा सकता है।

केक बनाते समय इस्तेमाल करें

बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल केक या किसी भी बेक हुई खाने की चीज में किया जा सकता है। ऐसा करने से आपको स्वाद में अलग बदलाव देखने को मिलेगा।

पानी में डालकर पोछा लगाएं

जिन लोगों के घर में हमेशा मक्खियां रहती हैं उन्हें बची हुई चाय पत्ती से पोछा लगाना चाहिए। ऐसा करने का फायदा आपको खुद देखने को मिल जाएगा।

यहां हमने जाना कि बची हुई चाय पत्ती का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह की अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हाई यूरिक एसिड में लौकी कितनी कारगर है?