दूध और हल्दी का ऐसे करें इस्तेमाल, चेहरे दिखेगा खिला-खिला


By Sahil25, Oct 2024 03:14 PMnaidunia.com

चेहरे के लिए दूध और हल्दी

स्किन केयर रूटीन में दूध और हल्दी को शामिल करना बेहतर विकल्प है। इन दोनों चीजों का इस्तेमाल करने से चेहरे पर नेचुरल निखार आ सकता है।

दूध और हल्दी का फेस पैक

ग्लोइंग स्किन के लिए दूध और हल्दी का फेस पैक बनाएं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी मदद से चेहरे को चमकदार बनाया जा सकता है।

रात के समय करें इस्तेमाल

फेस पैक को चेहरे पर रात को सोने से पहले लगाएं। दरअसल, इस समय दूध और हल्दी का फेस पैक लगाने से ज्यादा फायदा मिलता है।

दूध और हल्दी का स्क्रब

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध और हल्दी का स्क्रब तैयार करें। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इससे स्किन को चमकदार बनाने में मदद मिलती है।

नहाने के पानी में दूध और हल्दी डालें

चेहरे को चमकदार बनाना चाहते हैं तो नहाने के पानी में दूध और हल्दी को मिक्स कर लें। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा की चमक बढ़ेगी।

दूध और हल्दी का फेस मास्क

ग्लोइंग स्किन के लिए दूध और हल्दी का फेस मास्क तैयार करें। चेहरे पर दूध और हल्दी का फेस मास्क लगाने से त्वचा पर नेचुरल निखार आ सकता है।

दूध और हल्दी का टोनर

आधा कप दूध लें और 1 से 2 चम्मच हल्दी। फिर दोनों को मिक्स करके एक बोतल में डालें। इसके बाद कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।

क्रीम के तौर पर इस्तेमाल करें

2 चम्मच दूध, 1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच घी लें। इसके बाद तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके क्रीम तैयार कर लें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दिनभर की थकान दूर करने के लिए क्या करें?