आजकल खराब-खानपान के कारण बालों की झड़ने की समस्या बढ़ गई है। कई कोशिश के बाद भी बाल पहले जैसे लंबे और घने नहीं हो रहे हैं, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताएंगे, जिससे पूछ जैसी चोटी हो जाएगी मोटी हो जाएगी।
बालों को लंबा और घना बनाने में आपकी मदद गुड़हल का फूल कर सकता है। इसके लिए इसे सरसों के तेल के साथ मिलाकर लगाना फायदेमंद माना जाता है। इसे लगाने से बाल झड़ना, दोमुंहे बाल और रूसी से छुटकारा मिलता है।
गुड़हल के फूल का तेल बनाने के लिए 2 कप सरसों के तेल को पैन में डालकर हल्का गर्म करें। अब इसमें गुड़हल के फूल और पत्तियां डालें। मिश्रण को धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक फूल और पत्तियां काली न हो जाएं। ठंडा होने के बाद इसे छानकर एक साफ बोतल में स्टोर कर लें।
बालों में तेल लगाने से पहले उसे हल्का गर्म करें। अब इसे उंगलियों से स्कैल्प पर लगाकर 10-15 मिनट तक हल्की मसाज करें। इसे बालों में लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें या 1-2 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें।
गुड़हल में मौजूद एमिनो एसिड और विटामिन सी बालों को जड़ों से पोषित करता है। सरसों के तेल से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
गुड़हल के फूल में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों की ग्रोथ को बेहतर करने में मदद करता है। इस तेल को लगाने से नए बाल उगाने में मदद मिलती है।
गुड़हल प्राकृतिक हेयर टॉनिक की तरह काम करता है और सफेद बालों को काला करने में मददगार है।
सरसों के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प की समस्याओं को खत्म करता है। गुड़हल का फूल स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com