गलत खानपान और लाइफस्टाइल के कारण बाल कमजोर होने लगते है और इसके साथ ही बाल झड़ने भी लगते है।
बाल अगर जड़ से कमजोर होने लगे, तो इसको मजबूत करने के लिए आप घर पर ही उपचार कर सकते है और इसका फायदा जल्द ही मिलता भी है।
प्याज का रस भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि प्याज का छिलका जिसको लोग खराब समझते है उसका इस्तेमाल बालों में किया जा सकता है।
बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए प्याज के छिलके के साथ ही अगर उसमें नारियल के तेल को मिलाकर इस्तेमाल करें, तो यह रामबाण साबित हो सकता है।
बाल को जड़ से मजबूत करने के लिए प्याज के छिलके को पीसकर उसमें आधा कटोरा नारियल तेल मिलाकर हेयर मास्क बनाएं।
अब आपका हेयर मास्क बनकर बिल्कुल तैयार है। इस हेयर मास्क को बालों में लगाएं और कम से कम 15-20 मिनट लगा रहने दें।
इस रामबाण हेयर मास्क लगाने से आपके बाल जड़ से मजबूत, ड्रैंडफ से निजात और बाल घने होने लगते है इसलिए यह हेयर मास्क राबमाण माना जाता है।
इस हेयर को हफ्ते में 2 बार कम से कम लगाएं. तो बालों में इसका असर जल्दी नजर आएगा। इस बात का ध्यान रखें कि हेयर मास्क लगाने के बाद उसको शैंपू से जरूर धोएं।