भारत में हर साल किसी न किस प्रकार के चुनाव होते रहते हैं। यहां जानिए वोटर आईडी के अलावा किन-किन दस्तावेजों से मतदान किया जा सकता है।
मतदान के लिए वोटर आईडी मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है। हर बार चुनाव पूर्व इन्हें अपडेट किया जाता है।
हर भारतीय के पास आधार कार्ड है। यह जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में वोटिंग में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
चुनाव आयोग ने पासपोर्ट को भी मतदान के लिए पात्रता की लिस्ट में रखा है।
मतदाता ड्राइविंग लाइसेंस लेकर मतदान केंद्र पहुंच सकता है और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।
इनकम टैक्स के लिए सबसे ज्यादा काम आने वाले पैन कार्ड को दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है।
केंद्र सरकार द्वारा जारी मनरेगा जॉब कार्ड भी मान्य है।
इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सरकारी सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों की फोटो युक्त पासबुक से भी मतदान किया जा सकता है।