'पठान' के बाद अब शाहरुख खान की 'जवान' धूम मचाने के लिए तैयार है। शाहरुख की फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा कर रही है।
लोगों के बीच 'जवान' का क्रेज इतना ज्यादा देखने को मिल रहा है कि दिल्ली और एनसीआर के थिएटर्स में सुबह के शो शुरू कर दिए गए हैं।
'जवान' की रिलीज से पहले एक चिंता की बात भी सामने आई है। दरअसल, 7 सितंबर को जवान रिलीज होगी और 9 से 10 तक दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होने वाला है।
जी-20 समिट की वजह से दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक कुछ पाबंदियां लागू होंगी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इन पाबंदियों का फिल्म को नुकसान होगा या फायदा।
शाहरुख के फैंस को थिएटर तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी भी हो सकती है, क्योंकि दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं, कुछ रूट और मेट्रो स्टेशन को बंद भी किया गया है।
शाहरुख के फैंस को थिएटर तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी भी हो सकती है, क्योंकि दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं, कुछ रूट और मेट्रो स्टेशन को बंद भी किया गया है।
किंग खान की फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का फायदा मिल सकता है। जी-20 समिट की वजह से 8 से 10 तक दिल्ली के स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद किए गए हैं। ऐसे में लोगों के पास फिल्म देखने का काफी समय होगा।
दिल्ली पुलिस की ओर से लोगों को भरोसा दिया गया है कि जी-20 समिट की वजह से यहां के लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। बशर्ते हर किसी को ट्रैफिक को लेकर अपडेटेड रहना होगा।
दर्शकों के बीच 'पठान' को लेकर जैसा क्रेज था, वैसा ही क्रेज 'जवान' फिल्म को लेकर भी देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख की फिल्म पहले दिन 40 से 55 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।