तिजोरी की पूजा कैसे करें?


By Ayushi Singh23, Aug 2024 01:20 PMnaidunia.com

अक्सर लोग घर में नई तिजोरी को लाते हैं और उसकी पूजा करते हैं, जिससे तिजोरी में पैसों की बरकत बनी रहें। आइए जानते हैं कि तिजोरी की पूजा कैसे करें-

रखें भगवान की तस्वीर

तिजोरी की पूजा करने से पहले वहां भगवान गणेश और माता लक्षमी की तस्वीर को स्थापित करें। उसके बाद ही पूजा शुरू करें।

रखें सुपारी

तिजोरी में पूजा की सुपारी रखने से माता लक्षमी की कृपा प्रापत होती है। इसके साथ ही, तिजोरी भी भरी रहती है।

बनाएं स्वास्तिक

तिजोरी की पूजा करने से पहले उसपर स्वास्तिक चिन्ह बनाएं। ऐसा करना शुभ माना जताा है और बरकत भी बनी रहती है।

रखें चांदी का सिक्का

तिजोरी की पूजा करते समय चांदी का सिक्का जरूर रखें। इससे कभी-भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

रखें हल्दी की गांठ

तिजोरी की पूजा करते समय हल्दी की गांठ रखना न भूलें। इसे रखने से तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है।

जलाएं दीपक

तिजोरी की पूजा करते समय घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और धन लाभ के योग बनते हैं।

इस तरीके से तिजोरी की पूजा कर सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मात्र 10 दिन बाद लखपति बनने वाले 3 राशि के जातक, सूर्य की पड़ेगी दृष्टि