Fighter Film: ऋतिक करेंगे जनवरी में फाइटर से वापसी, देखें पोस्टर


By Prakhar Pandey06, Dec 2023 11:50 AMnaidunia.com

फाइटर फिल्म

10 जनवरी 2021 को फाइटर फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था। यह फिल्म कोविड की वजह से कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन हुई थी। अब यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी खास बातें।

नियोजित हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी

फाइटर एक नियोजित हवाई एक्शन फिल्म होगी। यह एक फ्रेंचाइजी होगी जिसकी आगे भी फिल्में आएंगी। इस फिल्म से अब तक ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है।

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर "पैटी" पठानिया के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार आसमान में लंबे ड्यूरेशन के फाइट सीक्वेंस दिखाए जाएंगे।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का लुक भी पोस्टर से आउट हो चुका है। इस फिल्म में दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल

कब होगी रिलीज?

ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर अगली साल 25 तारीख जनवरी 2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म पहले 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।

निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे है। एक्शन फिल्मों को बनाने के मामले में सिद्धार्थ का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। इससे पहले भी सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान और वार रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी है।

लंबी चौड़ी कास्ट

इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और तलत अजीज अहम किरदार में है।

ऋतिक की वापसी

ऋतिक रोशन लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे है। इससे पहले ऋतिक ने 2022 में विक्रम वेधा रिलीज की थी। इस फिल्म के बाद लगभग 15 महीने बाद ऋतिक की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

'डंकी' से पहले राजकुमार हिरानी की ये 5 फिल्में मचा चुकी हैं बॉक्स ऑफिस पर धूम