Tiger 3 में कैमियो के बाद इन फिल्मों में दिखेंगे ऋतिक रोशन


By Prakhar Pandey17, Nov 2023 01:47 PMnaidunia.com

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन एक बेहतरीन अभिनेता है। अपने अभिनय से ऋतिक ने पिछले लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा दिखाया है। आइए जानते है ऋतिक की अपकमिंग फिल्मों के बारे में।

टाइगर 3 में कैमियो

टाइगर 3 के पोस्ट क्रेडिट सीन में ऋतिक बेहद शानदार नजर आ रहे हैं। टाइगर की पूरी फिल्म में भले ही ऋतिक का कोई रोल न रहा हो, लेकिन वह आखिर में अपने कैमियो से आग लगाने का काम कर रहे है।

पुरानी फिल्म

ऋतिक की 2022 में आई पुरानी फिल्म विक्रम वेधा भी बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई थी। 2019 में आई वॉर के बाद से ऋतिक एक ब्लॉकबस्टर की तलाश में है।

स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा

ऋतिक स्पाई यूनिवर्स का भी हिस्सा है। ऐसे में उनकी आने वाली कुछ फिल्में वाईआरएफ के बैनर के तले ही बनने वाली है। स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में ऋतिक बेहद शानदार अंदाज में नजर आने वाले है।

आने वाली फिल्में

ऋतिक अपनी आने वाली फिल्मों में दमदार एक्शन सीक्वेंस में नजर आने वाले है। ऋतिक अयान मुखर्जी और सिद्धार्थ आनंद जैसे निर्देशकों के साथ काम करने वाले है।

फाइटर

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फाइटर भी एक एक्शन फिल्म होने वाली है। ऋतिक के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी होंगी।

वॉर 2

2019 में रिलीज हुई वॉर का सीक्वल भी 2025 में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है। वॉर के दूसरे पार्ट का निर्देशन अयान मुखर्जी करने वाले है।

कृष 4

ऋतिक रोशन की एक और फिल्म कृष 4 की भी घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा करने वाले है। राकेश रोशन और संजय मासूम ने इस फिल्म की कहानी लिखी है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ओटीटी पर मौजूद है कंगना रनौत की ये 7 जबरदस्त फिल्में