कृति किसी भी आउटफिट को पहने लें वे उसमें ग्लैमर का तड़का लगा ही देती हैं। उनके साड़ी लुक हमेशा खूबसूरत होते हैं।
कृति सेनन की एक्टिंग से आज सब वाकिफ हैं। उन्होंने अपनी सभी फिल्मों में अपने किरदार से एक अलग छाप छोड़ी है।
कृति के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म मिमी में उनके किरदार की हर किसी ने तारीफ की। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी।
कृति सेनन ने फिल्म पानीपत में महाराष्ट्रीयन साड़ी को पहना था। वे इस आउटफिट में पूरी तरह देसी लुक में नजर आई थीं।
बता दें कि जल्द ही कृति की नई फिल्म आदि पुरुष रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं।