Kriti Sanon: साड़ी में भी देसी और ग्लैमर का तड़का लगाती हैं कृति सेनन


By Ekta Sharma27, Sep 2022 12:49 PMnaidunia.com

कृति का एलिगेंट साड़ी लुक

कृति किसी भी आउटफिट को पहने लें वे उसमें ग्लैमर का तड़का लगा ही देती हैं। उनके साड़ी लुक हमेशा खूबसूरत होते हैं।

बेहतरीन एक्ट्रेस हैं कृति

कृति सेनन की एक्टिंग से आज सब वाकिफ हैं। उन्होंने अपनी सभी फिल्मों में अपने किरदार से एक अलग छाप छोड़ी है।

मिमी में कृति की शानदार एक्टिंग

कृति के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म मिमी में उनके किरदार की हर किसी ने तारीफ की। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी।

पानीपत में कृति का महाराष्ट्रीयन लुक

कृति सेनन ने फिल्म पानीपत में महाराष्ट्रीयन साड़ी को पहना था। वे इस आउटफिट में पूरी तरह देसी लुक में नजर आई थीं।

जल्द ही रिलीज होगी कृति की नई फिल्म

बता दें कि जल्द ही कृति की नई फिल्म आदि पुरुष रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं।

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने पहनी ऐसी डीप नेक ड्रेस, इंटरनेट का बढ़ाया पारा