Mahakal Lok Ujjain: तस्वीरों में देखिए उज्जैन के बाबा महाकाल का लोक


By Prashant Pandey2022-10-06, 12:30 ISTnaidunia.com

महाकाल मंदिर के पास बना है

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर के पास बने नवनिर्मित परिसर का नाम महाकाल लोक रखा गया है।

प्रतिमाओं में भगवान शिव की कथा

महाकाल लोक में भगवान शिव की कथाओं से जुड़ी 200 प्रतिमाएं बनाई गई हैं।

काशी के कारिडोर से बड़ा

महाकाल लोक 20.25 हेक्टेयर में फैला है और इसकी कुल लंबाई 920 मीटर है।

महादेव परिवार के दर्शन

महाकाल लोक के 108 विशाल स्तंभ में महादेव परिवार के चित्र उकेरे गए हैं।

बारकोड देगा प्रतिमा की जानकारी

महाकाल लोक में हर प्रतिमा के सामने एक बारकोड होगा, जिसे स्कैन करते ही उससे जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी।

नए तरीके से बनाई प्रतिमाएं

महाकाल लोक में प्रतिमाओं को पारंपरिक शैली के बजाय नए ढंग से बनाया गया है ताकि इनसे आधुनिक पीढ़ी भी जुड़े।

Vivah Muhuart 2022: कब होगा शुक्र का उदय, तभी शुरू होगा शादियों की सीजन