रात आठ बजे बाद सजती है सराफा चौपाटी। यहां गुलाब जामुन, भट्टे का कीस, दही बड़े, गराड़ू सहित कई व्यंजन मिलते हैं, जिनका स्वाद चखे बिना आप रह नहीं सकते।
छप्पन दुकान के व्यंजन तो विदेशों तक में प्रसिद्ध हैं। देश के साथ विदेश से भी जो व्यक्ति इंदौर आता है, वह यहां लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने जरूर जाता है।
मेघदूत चौपाटी में सौ से ज्यादा दुकानें मिल जाएंगी, जहां हर प्रकार के व्यंजन मिलते हैं। यहां शाम से देर रात तक युवाओं की भीड़ लगी रहती है।
जिला कोर्ट की गली में पानी पूरी की कई दुकानें हैं। यहां पानी-पूरी, दही-पूरी तथा छोले टिकिया, हॉट डॉग सहित अन्य डिश मिलती हैं। यहां के स्वाद के कई दीवाने हैं।
यहां गुजरात की फेमस डिश कड़ी-फाफड़ा मिलते हैं। यहां के कड़ी-फाफड़े भी इंदौरियों के बीच काफी फेमस हैं। यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है।
सीतला माता बाजार में पृथ्वी लोक रेस्टोरेंट और राजहंस भोजनालय हैं, जहां के दाल-बाफले काफी प्रसिद्ध हैं। यहां भी स्वाद के शौकीनों की भीड़ रहती है।
यहां अन्नपूर्णा मंदिर के साथ चाट चौपाटी भी फेमस हैं। यहां भी आपको पोहा-जलेबी, पानी-पूरी, पिज्जा से लेकर खाने की हर चीज मिल जाएगी।
इनके अलावा स्कीम 54, सुखलिया, तिलक नगर, एलआइजी सहित शहर के अन्य इलाकों में भी चौपाटी लगती हैं, जहां बड़ी संख्या में खाने-पीने के शौकीन पहुंचते हैं।