करेला का जूस पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। यही वजह है कि कई दवा में भी करेले का उपयोग किया जाता है।
रक्त शोधक के रूप में भी करेले के जूस काे जाना जाता है। इसलिए मुहासे की समस्या होने पर करेले का जूस पीने की सलाह दी जाती है।
करेले के जूस का नियमित सेवन करने से पाचन संबंधित परेशानी दूर होती है। इससे भूख लगने लगती है और स्वास्थ्य में सुधार होता है।
सोरायसिस जैसे त्वचा रोग में भी करेले के जूस का सेवन राहत दिलाता है। ऐसी समस्या होने पर करेला जूस में नींबू रस मिलाकर पीना चाहिए।
करेले में मोमर्सिडीन और चैराटिन भी भरपूर मात्रा होती है। इसलिए इसका जूस पीने से शुगर को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलती है।
करेले के जूस का नियमित सेवन करने से लीवर मजबूत होता है। इससे लीवर आसानी से हानिकारक तत्वों को शरीर से बाहर निकाल पाता है।
करेला के जूस में मौजूद कैंसर रोधी गुण अग्नाशय का कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाएं को खत्म करना है।