करेले का जूस पीने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
By Abrak Akrosh
2023-03-19, 19:30 IST
naidunia.com
दवाओं में भी होता है उपयोग
करेला का जूस पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। यही वजह है कि कई दवा में भी करेले का उपयोग किया जाता है।
रक्त को करता है साफ
रक्त शोधक के रूप में भी करेले के जूस काे जाना जाता है। इसलिए मुहासे की समस्या होने पर करेले का जूस पीने की सलाह दी जाती है।
पाचन क्रिया में होता है सुधार
करेले के जूस का नियमित सेवन करने से पाचन संबंधित परेशानी दूर होती है। इससे भूख लगने लगती है और स्वास्थ्य में सुधार होता है।
त्वचा रोग में दिलाए राहत
सोरायसिस जैसे त्वचा रोग में भी करेले के जूस का सेवन राहत दिलाता है। ऐसी समस्या होने पर करेला जूस में नींबू रस मिलाकर पीना चाहिए।
शुगर के रोगियों के लिए वरदान
करेले में मोमर्सिडीन और चैराटिन भी भरपूर मात्रा होती है। इसलिए इसका जूस पीने से शुगर को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलती है।
हानिकारक तत्वों को करे बाहर
करेले के जूस का नियमित सेवन करने से लीवर मजबूत होता है। इससे लीवर आसानी से हानिकारक तत्वों को शरीर से बाहर निकाल पाता है।
कैंसर से बचाने में करे मदद
करेला के जूस में मौजूद कैंसर रोधी गुण अग्नाशय का कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाएं को खत्म करना है।
आलू के हैं शौकिन? जानें इसे खाने के फायदे
Read More