हुमा कुरैशी ने अपने काम के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आइए देखते है हुमा के किलर ट्रेडिशनल लुक्स।
ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद एलिगेंट लग रही है। वेवी हेयर स्टाइल में कानों में स्टाइलिश इयररिंग्स पहने हुए डीवा बेहद कमाल की लग रही है।
क्रीम कलर के लंहगे और हाफ स्लीव ब्लाउज में एक्ट्रेस प्रिंटेड चुनरी लिए हुए बला की खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस वेवी हेयर स्टाइल में झुमका पहने हुए बेहद प्रिटी लग रही है।
मेटैलिक सेक्विन साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज में डीवा बेहद ग्लैमरस लग रही है। सटल मेकअप लगाए हुए डीवा स्टाइलिश इयररिंग्स पहने हुए एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही है।
व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंटेड सूट में डीवा बेहद गॉर्जियस दिख रही है। कानों में झुमका पहने और सटल मेकअप लगाए एक्ट्रेस बेहद शानदार दिख रही है।
सिल्वर कलर के लहंगे और हाफ स्लीव ब्लाउज में डीवा बेहद स्टनिंग दिख रही है। बालों पर हाथ फेरते हुए एक्ट्रेस हुस्न की मल्लिका लग रही है।
मेटैलिक सेक्विन साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज में डीवा बला की खूबसूरत लग रही है। सटल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद प्यारी दिख रही है।
हुमा एक फैशनिस्टा है, डीवा अपने ट्रेडिशनल लुक्स से फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। सिल्वर सेक्विन सूट में एक्ट्रेस बेहद क्यूट पोज दे रही है।
अगर आपको हुमा के ट्रेडिशनल लुक्स पसंद आई तो ऐसी ही फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com