By Prakhar Pandey2023-05-05, 15:29 ISTnaidunia.com
दमदार अदाकारी
2012 से इंडस्ट्री में सक्रिय हुमा कुरैशी ने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के बीच अपनी जगह बनाई हैं। एक्ट्रेस हर अवतार में बेहद खूबसूरत लगती हैं। देखिए हुमा के बोल्ड लुक्स।
थाई हाई स्लिट ड्रेस
एक्ट्रेस ब्लैक कलर की वी-नेक थाई हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर का नेल पेंट लगाए हुए डीवा बेहद प्यारी लग रही हैं।
वन शोल्डर ड्रेस
हुमा ब्लैक कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहने हुए बेहद स्लेइंग लुक देती देखी जा सकती हैं। कानों में इयररिंग्स पहने डीवा बेहद प्यारी लग रही हैं।
बीच ड्रेस
फ्लोरल प्रिंटेड बीच ड्रेस पहने और श्रग कैरी किए हुए हुमा बेहद सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। बाल खोले हुए और ग्लॉसी मेकअप लगाए डीवा कहर ढाती नजर आ रही हैं।
ब्लू कटआउट ड्रेस
ब्लू कलर की डीप नेक कटआउट ड्रेस में बाल खोलें हुए शाइनी मेकअप लगाए हुमा बेहद कातिल लग रही हैं। गले में मोतियों की माला पहने हुए एक्ट्रेस अपने लुक को कंपलीट करती नजर आ रही हैं।
व्हाइट आउटफिट
व्हाइट कलर की कटआउट ड्रेस में ओपन हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस बेहद प्रिटी लग रही हैं। कानों में इयररिंग्स पहने हुए हुमा बेहद प्यारी लग रही हैं।
ऑफ शोल्डर जंपसूट
ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर डीप नेक जंप शूट में एक्ट्रेस बेहद सिजलिंग लुक देती देखी जा सकती हैं। मिनिमल मेकअप और बन हेयर स्टाइल में डीवा बेहद क्यूट लग रही हैं।
फुल लेंथ गाउन
गोल्डन कलर के डिजाइनर फुल लेंथ डीप नेक गाउन में ऊपर से श्रग लिए हुए एक्ट्रेस कयामत ढाती नजर आ रही हैं। जुल्फें लटकाए और ग्लॉसी लिपस्टिक लगाए एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं।
फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
सोने की सही पोजिशन रखेंगे तो नहीं होगी ये बीमारियां