दूध नहीं पचता तो इस 1 फूड से करें कैल्शियम की कमी पूरी


By Arbaaj15, Feb 2025 02:47 PMnaidunia.com

भारतीय घरों में दूध का सेवन हर उम्र के लोग करते हैं। दरअसल, दूध में कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है, लेकिन कुछ लोगों के पेट दूध जल्दी पचा नहीं पाता है।

दूध पचाने में लेता है समय

कई लोग जब दूध पीते हैं, तो उनका पेट भरा महसूस करता है यानी दूध जल्दी पच नहीं रहा है। इसके कारण पेट की समस्या भी होने लगती है।

रागी का सेवन करें

अगर आप दूध पीते हैं और पचता नहीं है, तो उसकी जगह रागी का सेवन करना चाहिए। दूध न पीकर रोजाना रागी से बनी चीजों का सेवन करें।

कैल्शियम होता है भरपूर

दूध की तरह ही कैल्शियम के लिए रागी का सेवन फायदेमंद होता है। इसका सेवन शरीर की कमजोर हड्डियों में जान फूंकता है।

रागी और दूध में कैल्शियम

100 ग्राम दूध पीते हैं तो इससे आपको 110 ग्राम कैल्शियम मिलता है। वहीं, अगर आप 100 ग्राम रागी खाते हैं तो इससे आपको करीब 350 ग्राम कैल्शियम मिलता है।

दूध से ज्यादा फायदेमंद

दूध पीने से पेट फूलने या अपच की भी समस्या हो सकती है, लेकिन रागी में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन को हेल्दी रखकर पेट से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मददगार करता है।

रागी का सेवन कैसे करें?

रागी का सेवन आप इसकी रोटी बनाकर करें। साथ ही, रोजाना 100 ग्राम रागी का सेवन जरूर करें। 100 ग्राम एक दिन के लिए पर्याप्त है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मोटापा कम करने के लिए कौन से फल खाएं?