जीवन में हो ऐसी घटनाएं तो समझ जाना कि किस्मत चमकने वाली है
By Sandeep Chourey
2022-09-27, 11:28 IST
naidunia.com
घर बिल्ली बनाएं आशियाना
बिल्ली में भाग्यशाली स्थान को भाप की शक्ति होती है और ये वहीं पर अपना आशियाना बनाती हैं, जहां पॉजिटिव एनर्जी होती है।
घर में बने मकड़ी का जाल
यदि घर में मकड़ी जाल बनाए तो इसे अशुभ नहीं बल्कि शुभ समझें। आपकी सारी योजनाएं सफल होने वाली हैं।
अचानक सांप दिखने लगे
सांप दिखना भी शुभ संकेत है। सांप दिखे तो समझ जाना कि जल्द ही रूका काम पूरा होगा और आर्थिक लाभ होगा।
गलती से उलटे कपड़े पहन लें
ज्योतिष में मान्यता है कि गलती से उलटे कपड़े पहन लें तो समझ लीजिए कि आपके साथ अब कुछ अच्छा होने वाला है।
आपके ऊपर गिरे पेड़ का पत्ता
अगर आप कहीं जा रहे हैं और अनाचक यदि आपके ऊपर कोई पेड़ का पत्ता गिर जाए ये भी शुभ संकेत होता है।
आसमान में दिखे इंद्रधनुष
बारिश के बाद आसमान में इंद्रधनुष दिखने की संभावना बढ़ जाती है। इंद्रधनुष को सौभाग्य की निशानी माना जाता है।
राशिफल: दिवाली बाद बरसेगा छप्पड़ फाड़ धन
Read More