यदि ऐसा होता है तो बिल्ली बार बार खाने के लिए आती रहेगी। सबसे पहले बिल्ली को खाना देना बंद कर दें।
यदि खाना बिखरा रहेगा तो बिल्ली उसकी सुगंध से आपके घर के अंदर आ जाएगी।
वह चूहों को मारकर खाती है। यदि आपके घर के अंदर चूहे हैं तो बिल्ली को आप आने से रोक नहीं सकते हैं।
घर के अंदर बिल्ली के रहने की जगह बनी हुई है तो आपकी काफी कोशिश के बाद भी वह आपके घर से नहीं जाएगी।
बिल्ली ऐसी जगहों को ठिकाना बनाती हैं जहां पर रात और दिन मे कोई इंसान बहुत कम बार जाता है। अक्सर इनको शांत जगह पसंद होती है।
आपके घर के चारों ओर दीवार है तो उसके ऊपर आप सरिया लगा सकते हैं। ध्यानदें दीवार की उंचाई अधिक होनी चाहिए ।
खुद को राहत देने के लिए रेत को खोदती है तो उस स्थान पर बड़ा पत्थर रख सकते हैं यह बिल्ली को रेत की खुदाई करने से रोकेगा ।
जहां बिल्ली आती है, वहां छिड़क सकते हैं। कुछ दिन यदि आप छिड़केंगे तो बिल्ली का आना अपने आप ही बंद हो जाएगा।
यह बिल्ली को आने से रोक सकता है। आमतौर पर जिन घरों के अंदर कुत्ते होते हैं बिल्ली का आना वहां पर अपने आप ही कम हो जाता है।
काली मिर्च को पीसें और उसके बाद उसका छिड़काव उन स्थानों पर करें जहां पर बिल्ली बहुत अधिक आती हैं।
ऐसा करने से बिल्ली डर जाएंगी और उसके बाद धीरे धीरे आपके यहां पर उनका आना कम हो जाएगा।