अगर तुलसी सूख जाए तो क्या उसमें जल चढ़ाना चाहिए?


By Arbaaj15, Apr 2024 12:48 PMnaidunia.com

तुलसी का पौधा

वास्तु शास्त्र में पौधों का विशेष महत्व होता है। पौधों में सबसे पवित्र पौधा तुलसी का माना जाता है और उसकी पूजा भी की जाती है।

तुलसी में जल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी में धन की देवी माता लक्ष्मी का वास होता है इसलिए इस पौधे में जल भी दिया जाता है।

सूखी तुलसी में जल

कुछ लोगों के घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक सूख जाता है, लेकिन क्या सूखी तुलसी में जल देना चाहिए ? आइए जानते हैं कि सूखी तुलसी में जल देना चाहिए की नहीं।

पवित्रता नष्ट

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी सूखने के बाद उसकी पवित्रता नष्ट हो जाती है इसलिए सूखी तुलसी में जल नहीं देना चाहिए। जल देने से फल नहीं मिलता है।

जल में प्रवाहित करें

यदि घर में आपके तुलसी का पौधा सूख जाता है, तो उसे बहते हुए जल में प्रवाहित करना चाहिए। जल में तुलसी को रविवार और एकादशी को छोड़कर किसी भी दिन प्रवाहित कर सकते है।

घर में न रखें सूखी तुलसी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में सूखी तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए वरना उसका जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

सूखी तुलसी में जल देना अशुभ माना जाता है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आज से अमीर बनेंगे 5 राशि वाले, बन रहा है सुकर्मा योग