Gangaajal: घर में है गंगाजल तो उन बातों का रखें ध्यान


By Abrak Akrosh2022-12-27, 18:35 ISTnaidunia.com

घर में करें छिड़काव

घर में समय-समय पर गंगाजल का छिड़काव करते रहना चाहिए। यह घर और परिवार को लिए शुभ होता है।

चांदी या तांबे के बर्तन में रखें

आज-कल प्लास्टिक की बोतलों का चलन है। लेकिन गंगाजल को प्लास्टिक के बजाय चांदी या तांबे के बर्तन में रखा जाता है।

सफाई का रखें ध्यान

गंगाजल की पूजा की जाती है। इसलिए इसे पवित्र स्थान पर ही रखना चाहिए। ऐसी जगह कभी ना रखें जहां गंदगी हो।

अंधेरे में नहीं रखना चाहिए

इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस कमरे में गंगाजल हो, उसमें कभी अंधेरा ना रहे।

हाथ धोकर करें उपयोग

हाथ धोने के बाद ही गंगाजल का उपयोग करना चाहिए। इस जल को देवी समझकर भी उपयोग करना चाहिए।

Hiccups Home Remedies: हिचकी बंद करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय