महाशिवरात्रि इस साल 8 मार्च को होगी। अगर आप पहली बार शिवरात्रि का व्रत रखने की सोच रहे है, तो इन बातों का ध्यान रखें।
हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है। महाशिवरात्रि का व्रत रखने से भगवान शिव बेहद ही प्रसन्न होते है।
महाशिवरात्रि वाले दिन स्नान करने के बाद घर के पास शिव मंदिर में जाएं और शिवलिंग को जल अर्पित करें। इस दिन बेलपत्र भी अर्पित किया जाता है।
सुबह पूजा करने के बाद आप दिन की शुरुआत हेल्दी जूस से करें। पूजा करने के बाद 1 गिलास जूस जरूर पिएं। जूस पीने से शरीर हेल्दी रहता है।
महाशिवरात्रि के व्रत में नमक खाना वर्जित होता है, लेकिन आप नमक न खाकर सेंधा नमक खा सकते है। सेंधा नमक खाने से व्रत नहीं खत्म होता है।
महाशिवरात्रि के व्रत के दौरान आप सात्विक भोजन कर सकते है। आलू, लौकी, कद्दू और अरबी जैसी सब्जियां सात्विक में आती हैं।
शाम को पूजा करने के बाद कुछ मीठे से अपना व्रत तोड़े। मीठे की जगह आप दूसरी चीजों का भी सेवन कर सकते है।
इस तरह से आप आपने पहले महाशिवरात्रि के व्रत को पूरा करें। धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ