दिखने लगे ये संकेत तो समझें मां लक्ष्मी का होगा आगमन
By Ekta Sharma2023-03-18, 14:30 ISTnaidunia.com
शुभ समय
कहते हैं कि व्यक्ति का समय जब अच्छा चल रहा होता है तो वह जिस चीज को भी हाथ लगा दे, वह सोना बन जाती है।
अच्छा वक्त आने के संकेत
हमारा अच्छा वक्त कब आएगा, इसके संकेत प्रकृति पहले ही देने लगती है। ऐसे 5 संकेतों के बारे में आज हम आपको बताते हैं।
पानी से भरा हुआ कलश
अगर आप किसी खास काम के लिए घर से निकल रहे हों और रास्ते में किसी के हाथ में पानी से भरा हुआ कलश दिख जाए तो समझ जाएं कि आपका काम अब सफल होने ही वाला है।
सफेद रंग की गाय
आपको घर के बाहर अगर सफेद रंग की गाय आकर रंभाने लगे तो यह आपके सुखद भविष्य का संकेत होता है। आपको गुड़, रोटी खिलाकर उस गाय का सत्कार करना चाहिए।
आक का पौधा
अगर आपके घर के मेन गेट के पास आक यानी मदार का पौधा अपने आप उग जाए तो समझ लेना चाहिए कि अब आपका अच्छा वक्त शुरू होने वाला है। यह पौधा आपके अच्छे भविष्य का संकेत देता है।
गौरैया का आना
आपके घर के आंगन में अगर गौरैया अचानक चहचहाना शुरू कर दें तो समझ लें कि आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। ऐसे में आपको उन गौरैया के के लिए दाना और पानी का इंतजाम करना चाहिए।
रुपये मिलना
अगर आप कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं और रास्ते में आपको रुपये पड़े हुए मिल जाएं तो समझ लें कि मां लक्ष्मी की आप पर कृपा बरसने वाली है। इसका मतलब है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी।