Vastu Tips: घर में लानी है खुशहाली तो करें ये वास्तु उपाय


By anil Singh Tomar2023-03-09, 12:37 ISTnaidunia.com

गेट पर बनाएं सिंदूर का स्वास्तिक

पूर्वज घर के मेन गेट के ऊपर सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाते थे। इससे घर में सौभाग्य, समृद्धि में वृद्धि होती थी । मेन गेट के ऊपर सिंदूर से स्वास्तिक बनाए जाने से रोग व शोक में कमी आती है।

गेट पर लगाएं केले व तुलसी का पौधा

अगर आप घर के सदस्यों की तरक्की चाहते हैं तो घर के मेन गेट पर एक तरफ केले का वृक्ष और दूसरी तरफ तुलसी का पौधा गमले में लगा दें। घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगेगा।

छत पर लगाएं गोल आइना

घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए छत पर एक बड़ा गोल शीशा इस तरह से लगाएं कि मकान की संपूर्ण छाया उसमें दिखाई देती रहे। इससे भवन में तरंगित ऊर्जा का सुखद एहसास होता है।

टूटे बर्तन व खाट को न रखें घर में

आपको भूलकर भी कभी घर में टूटे बर्तन या टूटी खाट का प्रयोग नहीं करना चाहिए और न ही घर में टूटे बर्तन व टूटी खाट रखनी चाहिए। इसका आपको फायदा तो होता नहीं, उल्टा धन हानि के योग बनते हैं।

दीपक जलाएं रोज व शंख बजाएं

अगर आपने घर में पूजा स्थल बना रखा है तो वहां शुद्ध देसी घी का दीपक हर रोज जलाएं। अगर घर में शंख भी रखा है तो उसकी ध्वनि तीन बार सुबह-शाम नियमित रूप से करें।

भगवान पर रोजाना अर्तित करे ताजे फूल

घर के देवालय में देवी-देवताओं पर फूलों के हार चढ़ा रखे हैं तो हर दूसरे दिन पुराने हार हटाकर, नए हार भगवान को अर्पित करने चाहिए।

सतीश कौशिक के अलावा हार्ट अटैक का शिकार हुए ये सितारे