कई बार हम अपनी छोटी-छोटी गलत आदतों पर ध्यान न देकर उसे अपना नियम बना लेते है। यह गलत आदतें ही हाथों में धन नहीं टिकने देती है। आइए जानते है किन आदतों में सुधार से धन प्राप्ति होगी।
कुछ लोग आलस के कारण अक्सर खाने के बाद थाली में ही हाथ धोते है। ऐसा करने से अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा भी नाराज हो सकती है और धन आने की संभावना कम हो जाती।
जब भी आप मंदिर जाएं तो कभी भी खाली हाथ न जाएं, अपने साथ फूल, पैसा या प्रसाद अवश्य लेकर जाए। खाली हाथ मंदिर जाने से भी धन प्राप्ति में कमी आती है।
व्यस्त जीवनशैली के चलते अक्सर लोग सुबह उठते ही बिना अपना बिस्तर ठीक किए ही भागना शुरु कर देते है। ऐसा करना एक गलत आदत है, हमेशा अपने बिस्तर को ठीक करके ही उठना चाहिए।
मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, एकादशी और अमावस्या के मौके पर बाल या नाखून नहीं कटवाना चाहिए। ऐसा करने से भी घर में धन के प्रवाह पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
सोते समय दिशा का खास ख्याल रखना चाहिए। कभी भी दक्षिण की दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए, इस दिशा को यम की दिशा माना जाता है।
कभी भी घर की दहलीज पर खड़े होकर लेनदेन या व्यापार की बातचीत नहीं करनी चाहिए। जब भी कोई ऐसी बात करनी हो तो आपको घर के अंदर आ जाना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्रों में नल टपकना भी अशुभ बताया गया है। अगर घर में कोई भी टोटी या नल टपक रहा है तो उसे तुरंत ठीक कराएं। मान्यताओं के अनुसार, पानी की बर्बादी से धन हानि भी हो सकती है।
अगर आपको आदतों में सुधार से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई है तो ऐसी ही अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com