Asthma Emergency Tips : जरूरत पड़े तो रिलीवर दवा का डोज बढ़ा लें अस्थमा रोगी
By Dheeraj Bajpai
2023-04-18, 15:35 IST
naidunia.com
धूल, धुंआ, तेज महक घातक
ठंड, बारिश, किसी भी तरह का शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक तनाव अस्थमा में ट्रिगर का काम करता है।
रिलीवर दवा का डोज बढ़ाएं
अस्थमा रोगियों को लग रहा है कि दिक्कत बढ़ रही है, तो रिलीवर दवा का डोज बढ़ा सकते हैं।
व्यवहार करना चाहिए
बहुत जोर से रोने या हंसने पर भी अस्थमा का अटैक आ सकता है। इसलिए सदैव सीमा में रहकर व्यवहार करना चाहिए।
दवाओं की डोज लेने से पहले...
अस्थमा के मरीजों को डाक्टर दो तरह की दवाओं की डोज की सलाह देते हैं। लेकिन जांच पड़ताल कर लें।
अटैक आने पर यह उपाय
अस्थमा का अटैक आने पर रिलीवर तथा अटैक को रोकने के लिए प्रिवेंटर डोज दिया जाता है।
एक अतिरिक्त डोज लें
अस्थमा के रोगी को यदि भीड़ वाली जगह जैसे रेलवे स्टेशन जाना है। रिलीवर वाला एक अतिरिक्त डोज ले सकते हैं।
आंख, मुंह, कान धोते रहें
अस्थमा मरीज हेलमेट लगाएं, सादे पानी से बार-बार आंख, मुंह, कान धोते रहें।
रोगी स्वयं आंकलन करे
रोगी स्वयं आंकलन करे कि किस तरह के खानपान से उन्हें तकलीफ होती है, उसे छोड़ दें।
नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो
हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।
Diabetes: फौरन कंट्रोल होगा शुगर, पिएं दालचीनी की चाय
Read More