Jannat Zubair: जन्नत जुबैर के सामने डायरेक्टर ने रखी थी ऑनस्क्रीन किस की डिमांड


By Ekta Sharma30, Sep 2022 01:25 PMnaidunia.com

जन्नत की प्रोड्यूसर से तनातनी

जन्नत जब तू है आशिकी शो कर रही थीं तो शूटिंग के दौरान एक शूट को लेकर उनका प्रोड्यूसर से पंगा हो गया था।

प्रोड्यूसर को किया मना

शो के दौरान जन्नत को एक सीन में अपने को स्टार को किस करना था। लेकिन जन्नत ने इसे करने से मना कर दिया था।

ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन

उस समय जन्नत की उम्र सिर्फ 16 साल थी। जिसके बात जन्नत की मां ने प्रोड्यूसर से कहा कि जन्नत ऑनस्क्रीन किस या इंटीमेट सीन नहीं करेंगी।

जन्नत के लिए इज्जत जरूरी

इसे लेकर जन्नत ने कहा था कि मैं कभी इंटीमेट सीन्स की शूटिंग नहीं करने वाली। मैं खुद उन सीन्स को लेकर कंफर्टेबल नहीं हूं।

टेलीविजन क्वीन जन्नत जुबैर

जन्नत ने 21 साल की उम्र में अपनी जादुई अदाओं से बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेस को भी मात दे दी है। जन्नत ने टीवी में खूब काम किया है।

Palak Tiwari: अवार्ड जीतकर पलक तिवारी ने दिखाई ग्लैमरस अदाएं