जन्नत जब तू है आशिकी शो कर रही थीं तो शूटिंग के दौरान एक शूट को लेकर उनका प्रोड्यूसर से पंगा हो गया था।
शो के दौरान जन्नत को एक सीन में अपने को स्टार को किस करना था। लेकिन जन्नत ने इसे करने से मना कर दिया था।
उस समय जन्नत की उम्र सिर्फ 16 साल थी। जिसके बात जन्नत की मां ने प्रोड्यूसर से कहा कि जन्नत ऑनस्क्रीन किस या इंटीमेट सीन नहीं करेंगी।
इसे लेकर जन्नत ने कहा था कि मैं कभी इंटीमेट सीन्स की शूटिंग नहीं करने वाली। मैं खुद उन सीन्स को लेकर कंफर्टेबल नहीं हूं।
जन्नत ने 21 साल की उम्र में अपनी जादुई अदाओं से बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेस को भी मात दे दी है। जन्नत ने टीवी में खूब काम किया है।