क्‍या आप भी दुविधा में हैं कि दीपक कैसे रखें? जानें


By Ayushi Singh28, Nov 2024 07:00 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में दीपक का विशेष महत्व है और इसे हर कोई पूजा-पाठ में प्रयोग करता है। इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। आइए जानते हैं कि क्या आप भी दुविधा में हैं कि दीपक कैसे रखें? जानें

भगवान के सामने रखें

अगर पूजा करते समय दुविधा में फंस जाते हैं कि दीपक कहां रखें,तो भगवान से सामने दीपक रखें और दीपक की लौ बिलकुल सामने होनी चाहिए।

घी का दीपक

अगर कोई पूजा में घी का दीपक जला रहा है,तो उसे भगवान के बाई तरफ रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

तेल का दीपक

अगर कोई व्यक्ति तेल का दीपक जला रहा है,तो उसे भगवान के दाई तरफ रखें। इससे सुख-शांति का वास होता है।

मंदिर में दीपक

अगर कोई मंदिर में दीपक जलाता है,तो दिशाओं का पता कर लें क्योंकि पश्चिम दिशा की ओर दीपक नहीं जलाना चाहिए।

इस दिशा में न जलाएं

ऐसा माना जाता है कि पश्चिम दिशा की ओर दीपक जलाने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

मिट्टी का दीपक

घर में पूजा-पाठ के दौरान मिट्टी का दीपक जलाना चाहिए। इसे शुभ माना जाता है और किसी प्रकार का दोष भी नहीं लगता है।

दीपक को भगवान के सामने रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

इस 1 पेड़ के बीज से करें उपाय, नहीं आएगी गरीबी