शादीशुदा बेटी को ना दें ये उपहार, दांपत्य जीवन हो जाएगा नर्क


By Kushagra Valuskar2023-03-22, 12:24 ISTnaidunia.com

विदाई

माता-पिता अपनी बेटी को इस उम्मीद से विदा करते हैं कि उसका आने वाला जीवन सुखी रहे।

दांपत्य जीवन

बेटी की विदाई के समय मां-बाप कुछ चीजें भेंट में देते हैं, जो उसके दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि लाने का प्रतीक मानी जाती है।

अशुभ उपहार

शास्त्रों में कुछ उपहारों को अशुभ माना गया है। जिन्हें शादी के बाद बेटी को नहीं देना चाहिए। आइए जानते हैं।

अचार

बेटी को कभी भी अचार उपहार में ना दें। ऐसा करने से नए रिश्तों में खटास पड़ सकती है।

झाड़ू

बेटी को विदाई के समय साफ-सफाई या झाड़ू भेंट में नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है।

नुकीले चीजें

बेटी को चाकू-छुरी, सुई या नुकीली चीज ना दें। ऐसा उपहार दांपत्य जीवन में कटुरता लाता है।

छलनी

शादीशुदा बेटी को कभी छलनी नहीं देना चाहिए। ये उनके दांपत्य जीवन को मनमुटाव पैदा करता है।

मिर्च

बेटी को विदा करते समय उनके साथ मिर्च न रखें। ऐसा करना उनके शादीशुदा जीवन में कड़वाहट घोल सकता है। नए रिश्तों में तकरार हो सकती है।

चूल्हा

बेटी को गृहस्थी के सामान में चूल्हा भूलकर भी न दें। इसका अर्थ है कि आप बढ़ावा दे रहे हैं कि आपकी बेटी नए परिवार में जाने ही अपना चूल्हा अलग कर लें।

नमक

बेटी को विदा करते समय उसे नमक नहीं देना चाहिए। नमक देने का अर्थ है कि आप रिश्तों में सामंजस्य बैठाने से रोक रहे हैं।

Beauty Tips: करेले से बढ़ेगा निखार, ऐसे करें उपयोग