Ind Vs NZ Match: अनोखे अंदाज में मैच देखने पहुंचे क्रिकेट फैंस


By Ashish Gupta21, Jan 2023 01:16 PMnaidunia.com

टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचा नन्‍हा फैन

मैच को लेकर बड़ों के साथ बच्‍चों में भी खासा उत्‍साह देखा जा रहा है। बच्चे चेहरे पर तिरंगा बनवाते दिखें।

परिवार संग तिरंगा लेकर पहुंचे क्रिकेट प्रेमी

मैच को लेकर फैंस में काफी दीवानगी दिखी। क्रिकेटप्रेमी हाथ में तिरंगा लेकर जाते नजर आए।

मैच में दिखे सचिन-धोनी के फैंस

मैच के दौरान वहां पुलिस बल के अलावा सचिन और धोनी के प्रशंसक तिरंगा लहराते दिखे।

बच्‍चों में भी खासा उत्‍साह

एक छोटा सा बच्‍चा अपने हाथ में तिरंगा लिए दिखा। वह अपने माता-पिता के साथ टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचा है।

दर्शकों की लंबी लाइन

स्टेडियम में मैच देखने के लिए प्रवेश करने से पहले दर्शक लंबी लाइन में लगे थे।

क्रिकेटप्रेमियों ने चेहरे को तिरंगे से रंगा

टीम इंडिया को सपोर्ट करने क्रिकेटप्रेमियों ने अपने चेहरे को तिरंगे की रंग में रंग लिया था।

Mutual Fund: ये हैं पैसा डबल करने वाली स्कीमें, कम वक्त में बन जाएंगे करोड़पति