फ्लोरिडा में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवें टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को बुरी तरीके से हरा दिया। इस सीरीज के मद्देनजर दिग्गज टीम को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहें है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेटों से हरा दिया।
वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए नाबाद 85 रन की पारी खेल अपने टीम को जीत दिलाई। निकोलस पूरन ने भी 37 गेंदो में 45 रन की पारी खेली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 2 ओवर शेष रहते ही इस मैच में जीत दर्ज कर ली। वेस्टइंडीज ने 18 में ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे।
भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 61 रन तो वहीं तिलक वर्मा ने 27 रन की पारी खेली थी। भारत की तरफ से तिलक वर्मा और अर्शदीप को 1-1 विकेट मिला था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के प्रदर्शन ने वर्ल्ड कप से पहले ही टीम के खेल पर काफी सवाल खड़े कर दिए है। वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के बाद से ही दिग्गज टीम पर अपनी राय दे रहें हैं।
भारत के कोच और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने बैटिंग लाइनअप पर चिंता जताते हुए कहां हैं कि ‘हमें बल्लेबाजी में और अधिक गहराई चाहिए’।
कई क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में सुधार की काफी गुंजाइश हैं। टीम को वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन बनाना ही होगा।