ये हैं इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


By Ritesh Mishra12, Feb 2025 04:58 PMnaidunia.com

भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। खिलाड़ी ने 53 मैचों में 150 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है।

रविंद्र जडेजा

कटक वनडे में रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ 119 विकेट हो चुके हैं, इस तरह वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

अनिल कुंबले

1990 से 2007 के बीच कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 47 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 117 बल्लेबाजों को आउट किया।

कपिल देव

इंग्लैंड के खिलाफ कपिल देव के बेहतरीन रिकॉर्ड है। उन्होंने 50 मैचों में 113 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है।

पहले भारतीय गेंदबाज

गौरतलब है कि कपिल देव इंग्लैंड के विरुद्ध 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे।

भागवत चंद्रशेखर

अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इंप्रेस करने वाले भागवत चंद्रशेखर ने केवल 23 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 95 बल्लेबाजों के विकेट लिए थे।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 40 मैचों में 89 विकेट लिए हैं।।

इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

रोहित शर्मा का पिछली पारियों में कैसा रहा प्रदर्शन?