भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। खिलाड़ी ने 53 मैचों में 150 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है।
कटक वनडे में रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ 119 विकेट हो चुके हैं, इस तरह वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
1990 से 2007 के बीच कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 47 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 117 बल्लेबाजों को आउट किया।
इंग्लैंड के खिलाफ कपिल देव के बेहतरीन रिकॉर्ड है। उन्होंने 50 मैचों में 113 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है।
गौरतलब है कि कपिल देव इंग्लैंड के विरुद्ध 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे।
अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इंप्रेस करने वाले भागवत चंद्रशेखर ने केवल 23 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 95 बल्लेबाजों के विकेट लिए थे।
हरभजन सिंह ने 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 40 मैचों में 89 विकेट लिए हैं।।
इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com