देश की पहली वाटर मेट्रो, जानें क्या क्या होंगी सुविधाएं


By Sandeep Chourey25, Apr 2023 08:31 AMnaidunia.com

पहली वाटर मेट्रो

देश की पहली वाटर मेट्रो को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि शहर में हरी झंडी दिखाएंगे। पानी पर दौड़ने वाली इस मेट्रो में कई सुविधाएं दी गई है।

1136 करोड़ की लागत

इस स्पेशल मेट्रो के लिए 38 टर्मिनल तैयार किए गए हैं और कुल 78 बोट्स तैयार किए गए हैं। इस पूरे प्रोजेक्ट में 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत आई है।

पर्यटकों के लिए रोमांचक

वाटर मेट्रो की सवारी पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक हो सकती है। यह वाटर मेट्रो कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को आपस में जोड़ेगी।

रोज सुबह 7 बजे शुरु

यह वाटर मेट्रो रोज सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी, जो कि रात 8 बजे तक चलेगी। इसके अलाावा पीक आवर्स के दौरान हर 15 मिनट में वॉटर मेट्रो मिलेगी।

कम होगा प्रदूषण

दक्षिणी राज्य केरल में लगातार बढ़ते प्रदूषण और भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य को लेकर वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी। यातायात की समस्या कम होगी।

10 आइलैंड्स जुड़ेंगे

इस प्रोजेक्ट के तहत 15 रूट्स पर इलेक्ट्रिक बोट चलाने की प्लानिंग की गई है। यह 10 आइलैंड्स को आपस में जोड़ेगा। ये रूट 78 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है।

PM Modi in Rewa: रीवा में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी