आईसीसी रैंकिंग हर मैच के बाद अपडेट होती रहती हैं। आइए जानते हैं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में क्या हैं भारत की रैंकिंग?
आईसीसी एक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल हैं जो अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच बड़े-बड़े टूर्नामेंट करवाती हैं।
टी-20 फॉर्मेट में भारत 267 रेटिंग के साथ नंबर वन पर बना हुआ है। भारत के पास इस समय 13989 प्वाइंट्स हैं।
वनडे क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में भारत इस समय 115 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत ने अपना आखिरी वनडे मैच 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बावजूद भारत टेस्ट मैचों की आईसीसी रैंकिंग में 121 की रेटिंग के साथ पहले पायदान पर बना हुआ हैं।
वनडे में ऑस्ट्रेलिया आईसीसी रैंकिंग में 118 की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना आखिरी वनडे भारत के खिलाफ खेला था।
आईसीसी इस साल के अक्टूबर और नवंबर के महीने में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित करवाने वाला हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद से भारत आगे आने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयारियों में जुट चुका है। जुलाई में भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली हैं।