टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। यहां जानिए पूरा शेड्यूल
भारतीय टीम 18 नवंबर से 30 नवंबर तक न्यूजीलैंड में तीन वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी।
रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभालेंगे। शिखर धवन एक बार फिर वनडे कप्तानी संभालेंगे।
रोहित, राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया है। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक टी20 टीम में शामिल हैं।
टी-20 मैच दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे। मैच क्रमशः 18, 20 और 22 नवंबर को वेलिंगटन, माउंट माउंगानुई और नेपियर में खेले जाएंगे।
तीनों वनडे सुबह सात बजे से शुरू होंगे जो ऑकलैंड, हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में क्रमशः 25, 27 और 30 नवंबर को होंगे।