अस्पताल पहुंचे बुमराह, सिडनी में टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें!


By Ritesh Mishra04, Jan 2025 01:58 PMnaidunia.com

सिडनी टेस्ट मैच से क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। यहां मैच के दौरान भारत के कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को चोट लगी है।

एक ओवर खेलकर बाहर

जसप्रीत को दिन के दूसरे सेशन में मैदान से बाहर जाते पाया गया है। पहला सेशन खत्म होने के बाद वो अंदर आए थे और फिर एक ओवर खेलकर ही बाहर चले गए।

विराट कोहली

बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस वक्त विराट मैदान में पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ये खबर भारत के लिए अच्छी नहीं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए काल

इस समय बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बने हुए हैं। सिडनी टेस्ट मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर बुमराह नहीं हुए, तो यह भारत के लिए बड़ा वीक पॉइंट हो सकता है।

एक ओवर में बहार बुमराह

पहले सत्र के अंत में भी डग आउट में दिखाई दिए थे। दूसरे सत्र में वे आए और केवल एक ओवर फेंकने के बाद बाहर चले गए।

कार से जाते देखा गया

बुमराह को कार से अस्पताल के लिए ले जाते हुए देखा गया। बुमराह की चोट कितनी गंभीर है और वो कब तक ठीक होंगे इसपर अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

तीन ओवर बाहर रहे

बुमराह ट्रेनिंग किट में अस्पताल के निकले हैं। पहले सेशन में वो तीन ओवर में बाहर थे।

स्पीड में गिरावट

दूसरे सेशन में जब वो आए और उन्होंने गेंद फेका, तो उनकी स्पीड में काफी गिरावट पाई गई।

इसी तरह की क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

क्या सिडनी था रोहित का आखिरी टेस्ट मैच? इस दिग्गज ने कहीं बड़ी बात