25 जनवरी से शुरु होगी भारत-इंग्लैंड सीरीज, टेस्ट में ऐसा रहा हैं रिकॉर्ड


By Prakhar Pandey17, Jan 2024 11:25 AMnaidunia.com

भारत और इंग्लैंड सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 11 मार्च तक लगभग डेढ़ महीने तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। आइए जानते हैं इंग्लैंड के इस दौरे के शेड्यूल और पुराने रिकॉर्ड्स के बारे में।

टेस्ट सीरीज

लंबे समय बाद भारत अपनी जमीन पर 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी करने वाला है। ऐसे में सभी बड़े खिलाड़ियों पर क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहने वाली है।

2021-22

2021-22 में भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में यह 5 मैचों की श्रृंखला खेली गई थी। यह सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच 2-2 से ड्रॉ रही थी। यह सीरीज इंग्लैंड की जमीन पर हुई थी।

2020-21

2020-21 के दौरान इंग्लैंड भारत आई थी। इस 4 मैचों की सीरीज को भारत ने 3-1 से अपने नाम किया था।

2018

2018 में भारत इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को इंग्लैंड ने 4-1 से जीता था।

2016-17

इंग्लैंड 2016-17 में भी भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरे पर इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारत ने 4-0 से जीत दर्ज की थी।

पुराने रिकॉर्ड्स

1996 से लेकर 2022 के बीच इंग्लैंड और भारत के बीच 13 टेस्ट सीरीज खेली गई है। इस दौरान 5 बार इंग्लैंड तो 5 बार भारत विजयी रहा है। वहीं 3 टेस्ट सीरीज ड्रॉ हुई है। अब देखना होगा की 2024 में किसके नाम यह सीरीज होती है।

कहां होंगे मुकाबले?

2024 का इंग्लैंड के भारत दौरे का पहला मुकाबला 25-29 तारीख तक हैदराबाद में, दूसरा टेस्ट मैच 2-6 फरवरी विशाखापट्नम, तीसरा मैच 15-19 फरवरी राजकोट, चौथा मैच 23-27 फरवरी रांची और पांचवा टेस्ट मैच 7-11 मार्च को धर्मशाला में होगा।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आईपीएल में सबसे ज्यादा सुपर ओवर जीतने वाली टीमें