सेमीफाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड तय!, 2019 का बदला लेगा भारत


By Shivansh Shekhar11, Nov 2023 03:21 PMnaidunia.com

पाक की उम्मीदें खत्म

श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की जीत ने पाक की सारी बची हुई उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और लगभग वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड

ऐसे में अब महज औपचारिकता ही पाकिस्तान के लिए बची है। ऐसे में अब टेबल टॉप पर विराजमान टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा।

आईसीसी की खतरनाक टीम

टीम न्यूजीलैंड को आईसीसी की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है क्योंकि यह टीम इस बड़े टूर्नामेंट में अच्छा खेलती है।

2019 में जीत

वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच शायद ही कोई भूला होगा, जहां भारत को न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

बदला लेगा भारत

अब टीम इंडिया के पास उस बड़े हार का बदला लेने का सही अवसर मिला है। जो भारत का बचा काम रह गया था अब वह पूरा हो सकता है।

बदला लेगा भारत

अब टीम इंडिया के पास उस बड़े हार का बदला लेने का सही अवसर मिला है। जो भारत का बचा काम रह गया था अब वह पूरा हो सकता है।

खतरनाक खिलाड़ी टीम में

हालांकि टीम न्यूजीलैंड में खतरनाक खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।

मिली है हार

हालांकि लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर यह साबित कर चुका है की टीम इंडिया को हल्के में आप नहीं ले सकते है।

लगातार 8 जीत

भारत की बात करें तो इस वर्ल्ड कप में एकमात्र अजेय टीम रही है जो अभी तक एक भी लीग मैचों में हार नहीं झेली है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये 4 गेंदबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में मचाया कहर, हमेशा रहेंगे याद