IND vs SA: इडेन गार्डन में होगी असली टक्कर, देखें पीच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग


By Shivansh Shekhar04, Nov 2023 06:38 PMnaidunia.com

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

भारत का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से 5 नवंबर को इडेन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा। जिसे लेके टीम कोलकाता पहुंच चुकी है।

होगी कड़ी टक्कर

अभी तक टीम इंडिया एक भी मुकाबले नहीं हारी है वहीं दक्षिण अफ्रीका को टीम भी 7 मैचों में से 6 जीतकर दूसरे पायदान पर है।

कैसी होगी पिच

अगर हम इडेन गार्डन की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मदद है, क्योंकि इस मैदान पर रिवर्स स्विंग देखने को मिलता है।

बल्लेबाजों को मदद

वहीं, बल्लेबाजी की नजरिए से देखें तो बाद में यह पिच बल्लेबाजों को काफी मदद करती है और बड़े रन देखने को मिलते हैं।

हार्दिक हुए चोटिल

भारत के लिए चिंता का विषय यह है कि स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से पूरी तरह आउट हो गए हैं।

हार्दिक हुए चोटिल

भारत के लिए चिंता का विषय यह है कि स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से पूरी तरह आउट हो गए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा टीम में

हार्दिक की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है जिनका हालिया कुछ मैचों में प्रदर्शन अच्छा रहा है।

विस्फोटक साउथ अफ्रीका

अभी तक टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया है, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज काफी आक्रामक हैं। वैसे में गेंदबाजों के लिए एक चुनौती रहेगी।

संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, भारत से भी हैं 1 नाम