आईसीसी द्वारा हर मैच के बाद अपडेट की जाने वाली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में शामिल होना हर बल्लेबाज के लिए बड़ी बात होती हैं।
आईसीसी की हालिया रैंकिंग के मुताबिक टेस्ट और वनडे में कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप 3 की लिस्ट में शामिल नहीं हैं।
वनडे में विराट कोहली 719 की रेटिंग के साथ आठवें पायदान पर हैं तो वही रोहित शर्मा 707 अंको की रेटिंग के साथ दसवें नंबर पर हैं।
टेस्ट मैचों की टॉप बल्लेबाजों की सूची में भारत की तरफ से सिर्फ ऋषभ पंत ही शामिल हैं। ऋषभ 758 प्वाइंट्स के साथ 10 वें नंबर पर हैं।
टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव इस समय आईसीसी की रैंकिंग के मुताबिक नंबर वन बल्लेबाज हैं। 906 अंको की रेटिंग के साथ सूर्या इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जो टॉप 10 में शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में 903 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं।
पाकिस्तान के बाबर आजम वनडे फॉर्मेट में 886 अंकों की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं।
बतौर टीम भारत इस समय टेस्ट और टी20 की आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं वनडे में भारत तीसरे और ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर हैं।