ड्रीम गर्ल 2 के रिलीज होने पर ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की कमाई पर कितना असर?


By Arbaaj27, Aug 2023 11:08 AMnaidunia.com

भारतीय सिनेमा

इन दिनों भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्में जमकर कमाई करती हुई नजर आ रही है। एक तरह गदर 2 और ओएमजी 2 वहीं दूसरी ओर अब ड्रीम गर्ल 2 की एंट्री हो चुकी हैं।

ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। फिल्म ने शानदार आंकड़ों से शुरुआत की है।

ओपनिंग डे

ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन ही उम्मीद से ज्यादा की कमाई कर डाली थी। फिल्म ने शुक्रवार के दिन 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

शनिवार को उछाल

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने कमाई में शनिवार को काफी उछाल देखने को मिला। फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 14 करोड़ से अधिक की कमाई की।

बंपर कलेक्शन

11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 और ओएमजी 2 के अंधाधुंध कमाई होने के बावजूद आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 बंपर कलेक्शन कर रही है।

गदर 2

सनी देओल की फिल्म गदर 2 अब तक 440 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है, लेकिन ड्रीम गर्ल 2 के आने से कमाई में गिरावट आ रही है। फिल्म ने 16वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है।

ओएमजी 2

ओएमजी 2 ने शुरुआती दिनों में शानदार कमाई की थी, लेकिन अब फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शनिवार के दिन मजह 3 करोड़ का कलेक्शन किया है।

धीमी रफ्तार

दोनों फिल्मों के कलेक्शन को देखने के बाद बोला जा सकता हैं कि ड्रीम गर्ल 2 आने के बाद गदर 2 और ओएमजी 2 की रफ्तार धीमी होती जा रही है।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रश्मिका मंदाना के टॉप स्टाइलिश लुक्स, यंग लड़कियां करें कैरी