Chaitra Navratra 2023 : आज के दिन चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा को हुई थी स्थापना
By Dheeraj Bajpai2023-03-21, 13:12 ISTnaidunia.com
देवी दुर्गा की उपासना का महापर्व
चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा तिथि से नौ दिनों तक देवी दुर्गा की उपासना का महापर्व आरंभ होगा। हिंदू कैलेंडर का पहला महीना चैत्र और आखिरी महीना फाल्गुन होता है।
नया विक्रम संवत शुरू
हर साल चैत्र प्रतिप्रदा तिथि से नया विक्रम संवत शुरू हो जाता है जो इस बार संवत्सर का नाम नल होगा, राजा बुध ग्रह होंगे और मंत्री शुक्र ग्रह होंगे।
राजा विक्रमादित्य ने की थी विक्रम संवत की शुरुआत
राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत के शुरू होने पर जनता को कर्जों से मुक्त किया था। इसको गणितीय नजरिए से सटीक काल गणना मानते हैं।
सनातन धर्म का आधार उजाले की तरफ बढ़ें
सनातन धर्म का आधार “तमसो मां ज्योतिर्गमय्” यानी उजाले की तरफ बढ़ना है। चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष मनाया जाता है।
हिंदू पंचांग की हुई थी रचना
महान गणितज्ञ भास्कराचार्य ने सूर्योदय से सूर्यास्त तक दिन, माह और वर्ष की गणना कर हिंदू पंचांग की रचना की थी। इस तिथि से ही नए पंचांग प्रारंभ होते हैं।
ब्रह्माजी ने किया था सृष्टि का निर्माण
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि का निर्माण किया था। इस वजह से भी चैत्र प्रतिपदा तिथि का इतना महत्व है।
नया संवत्सर भी होता है आरंभ
इसी दिन से नया संवत्सर भी आरंभ हो जाता है। सतयुग चैत्र प्रतिपदा से शुरू हुआ था। यह तिथि सृष्टि के कालचक्र प्रारंभ और पहला दिन भी माना जाता है।
वानरराज बाली का वध
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर भगवान राम ने वानरराज बाली का वध करके वहां की प्रजा को मुक्ति दिलाई। जिसकी खुशी में प्रजा ने घर-घर में उत्सव मनाकर ध्वज फहराए थे।
गुड़ी पड़वा, उगादी पर्व, झूलेलाल की जयंती भी
हिंदू नववर्ष को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा तथा आंध्र प्रदेश में उगादी पर्व भी मनाते हैं। झूलेलाल जयंती, चैत्र नवरात्र व गुड़ी पड़वा भी मनाते हैं।
यह हैं भारतीय नव वर्ष के माह
हिंदू कैलेंडर में कुल 12 माह होते हैं जो इस प्रकार है। चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन।
महीने पर रखे गए हैं नक्षत्रों के नाम
चैत्र का महीना चित्रा नक्षत्र के नाम पर रखा गया। वैशाख विशाखा के नाम पर, ज्येष्ठ ज्येष्ठा नक्षत्र के नाम पर। इसी तरह सभी महीनों के नाम नक्षत्रों के नाम रखेे गए हैं