पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान भारत के लिए एक बहुत बड़े आलराउंडर रहे हैं, लेकिन 50 ओवर का एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं खेल पाए।
वीवीएस लक्ष्मण ने अपने करियर में 86 वनडे मुकाबले खेले हैं। एक बेहतरीन बल्लेबाज होते हुए एक भी 50-50 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेल सके।
टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 80 मुकाबले में 115 विकेट लिए हैं पर वह भारतीय टीम के लिए एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं खेल पाए।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज रायडू ने कुल 55 वनडे मैच खेले। अंबाती अपने पुरे करियर में एक भी 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए।
बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर पार्थिव पटेल भी इस सूची में शामिल हैं जिन्होंने एक भी वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल सके।
टेस्ट मैच के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होने के चलते पुजारा भी एक भी वनडे वर्ल्ड कप मैच नहीं खेले। पुरे करियर में वह केवल 5 वनडे मैच खेल पाए।
दाएं हाथ के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कुल 35 वनडे मुकाबले में 64 विकेट लिए। लेकिन वह एक भी 50 ओवर वर्ल्ड कप मैच नहीं खेल सके।
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज बालाजी 30 वनडे मैच खेलकर 34 विकेट लिए हैं। वह एक भी वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में पदार्पण नहीं किया।