इंदौर बना रहा फिल्मी सितारों का फैशन ट्रेंड
By Prashant Pandey
2023-05-02, 16:08 IST
naidunia.com
इन्हें पसंद आ रहे इंदौर के कपड़े
फैशन इंडस्ट्री में इंदौर का नाम तेजी से उभर रहा है, फिल्मी सितारों को इंदौर के डिजानर्स के ड्रेस बहुत पसंद आ रहे हैं।
इन्हें पसंद आ रहे इंदौर के कपड़े
तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना, हुमा कुरैशी, नीति मोहन से लेकर कपिल देव तक पहन रहे अपने इंदौर में डिजाइन किए गए कपड़े।
फैशन शो और अवार्ड फंक्शन में छाए
इंदौर में तैयार कपड़े पहनकर फैशन शो, अवार्ड फंक्शन, प्रेस कांफ्रेंस और किसी सेलीब्रिटी के विवाह जैसे बड़े समारोह में शामिल होते हैं।
मृणाल ठाकुर ने पहनी ड्रेस
भूलभुलैया 2 के प्रमोशन के वक्त मृणाल ठाकुर ने पहना इंदौरी कलेक्शन।
हुमा कुरैशी का थ्री-पीस सूट
हुमा कुरैशी ने फिल्म प्रमोशन के लिए तैयार कराया था थ्री-पीस सूट।
गोल्डन ग्लोब में छाई मलाइका
गोल्डन ग्लोब अवार्ड में मलाइका अरोरा ने इंदौर के डिजाइनर द्वारा तैयार परिधान पहने।
नेहा कक्कड़ को आई पसंद
कनाडा में लाइव कसंर्ट के लिए नेहा कक्कड़ ने तैयार कराई थी ड्रेस।
आलिया भट्ट के 7 बेहतरीन वेस्टर्न लुक्स
Read More